पूरे दश व विदेश में कोरोना वायरस ने अपना पैर जमा लिया है और अब इस बीमारी से सिर्फ आम जनता या बड़े नेता नहीं बल्कि बॉलिवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैँ। यही नहीं, चौंका देने वाली बात यह है कि उनके बेटे अभिषेक के साथ-साथ बहु ऐश्वर्या और अराध्या भी कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। पहली कोरोना जांच रिपोर्ट में सिर्फ अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ही कोरोना पॉजीटिव पाए गए थे पर दूसरी जांच के अनुसार बहु ऐश्वर्या और अराध्या भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जबकि जया बच्चन कोरोना नेगेटिव पायी गई हैं।
बच्चन परिवार के अलावा इस कोरोना वायरस ने अभिनेता अनुपम खेर के घर को भी अपना शिकार बना लिया है। बता दें कि अनुमप खेर की मां और भाई सहित कुछ और परिजन भी संक्रमित पाए गए हैं। और तो और बॉलीवुड की ‘एवरग्रीन’ अभिनेत्री रेखा के बंगले को भी सील कर दिया गया था। ।
अमिताभ बच्चन ने अपने कोरोना पॉजीटिव होने की खबर दुनिया को खुद अपने सोशल साइट नेटवर्किंग ट्विटर के ज़रिए ट्वीट कर दिया है। और ऐसे में भारत की ‘कोकिला’ लता मंगेशकर ने भी अमिताभ बच्चन के ट्वीट पर लिखा – “नमस्कार अमित जी, आप और अभिषेक दोनों पर भगवान की कृपा होगी और आप जल्द स्वस्थ्य होकर घर आएंगे, ऐसा मुझे विश्वास है…”
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन के तीनों बंगलों को सैनिटाइज करके सील कर दिया गया है और बच्चन परिवार को कोविड-19 संबंधी सभी नियमों का पालन करने का सख्त आदेश भी मिल गया है। इसके साथ ही जलसा के इलाके को कंटेनमेंट जोन भी घोषित कर दिया गया है।
बताते चलें कि अमिताभ बच्चन कई बिमारियों से ग्रसित हैं। बीते कई सालों से उन्हें अस्थमा, लिवर और किडनी की भी समस्या है। यही नहीं, अमिताभ बच्चन की आंख में धुंधलापन भी बढ़ रहा है, जिसके बारे में उन्होंने खुद 3 महीने पहले बता दिया था।
प्रिया की रिपोर्ट.