मध्यप्रदेश के बाद अब राजस्थान में भी कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती है. कहा जा रहा है कि एक बार फिर से उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच तलवारें खींच गई हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सचिन पायलट इस वक्त बीजेपी के कुछ बड़े नेताओं के साथ संपर्क में हैं. कहा जा रहा है कि पायलट को 23 विधायकों का समर्थन है, जिसमें 3 निर्दलीय एमएल भी शामिल हैं. सूत्र दावा कर रहे हैं कि लॉकडाउन के पहले से ही पायलट की बीजेपी के नेताओं से बातचीत चल रही है.इस बीच दिल्ली में सचिन पायलट ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल से बात की है. वहीं सीएम निवास पर आज रात 9 बजे फिर मंत्रियों की बैठक बुलाई गई है, जिसमें ताजा राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा होगी, जयपुर में मौजूद सभी मंत्रियों को बुलाया गया है. उधर गलहोत खेमे के बताए जा रहे राज्य के खेल मंत्री अशोक चांदना ने पायलट पर एक तरह से तंज कसते हुए कहा कि जिन नेताओं के पास बीजेपी से फोन आ रहे हैं, वे मध्यप्रदेश में कांग्रेस छोड़कर गए ज्योतिरादित्य और अन्य विधायकों की दुर्गति देख लें. यहां भी जो कुछ नेता मंसूबे पालकर बैठे हैं, वे उनकी दुर्गति को देख लें.
धीरेन्द्र की रिपोर्ट.