करोना से जन वितरण प्रणाली विक्रेता की मृत्यु के पश्चात वार्ड को किया गया सैनिटाइज। वार्ड संख्या 33 रहमगंज पुल के निकट के रहने वाले रामप्रसाद व वार्ड संख्या 30 के जन वितरण प्रणाली विक्रेता जिनका लाइसेंस संख्या 99/2016 बताया जाता है। जिनकी मृत्यु कोरोना वायरस के कारण 11 जुलाई की लगभग सुबह 3 बजे पटना स्थित पारस हॉस्पिटल में हो गई थी। इस घटना की जानकारी मिलने से दरभंगा जिला के सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओ में दुख की लहर दौड़ गई है। जानकारी देते हुए फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष रामबाबू पासवान ने कहा इनकी मौत कोरोना संक्रमण से हुई हैं। सरकार से मांग की जाती है की एक परिजन को सरकारी नौकरी एवं ₹ 50 लाख का मुआवजा दिया जाए। रामबाबू पासवान
प्रदेश उपाध्यक्ष ,फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन मतीन अंसारी ,दरभंगा जिला महासचिव
वही स्थानीय वार्ड 33 के पार्षद फुजैल अहमद अंसारी ने घटना की जानकारी मिलते पहुंचकर व तुरंत सेनिटाइजर गाड़ी भेजकर उस घर को सेनिटाइज कराया गया। वार्ड संख्या 33 में कोरोना से रहमगंज निवासी एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई, घटना की पुष्टि के बाद वार्ड 33 के पार्षद फ़ुजैल अहमद अंसारी ने तत्परता के साथ बास-बल्ला से उक्त घर को सील करवाकर पूरे घर व मोहल्ला के साथ वार्ड में सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया गया व लगातार वार्ड की सफाई व्यवस्था चलाई जा रही है। श्री अहमद ने इस तरह के लोगो से अपील किया के कोरोना संक्रमण से सुरक्षा ही अपने व अपने परिवार का बचाव किया जा सकता है। प्रशासन की ओर से बताए गए नियमो का पालन करे मास्क लगाए दूरी बनाकर काम करे रहे व आवश्यक होने पर ही घरो से निकले। लोगो से कहा साफ सफाई का पूरा ख्याल रखें घर हो या घर के बाहर गन्दगी न फैलने दे नियमित रूप से मास्क पहने हाथो की सफाई करते रहे।
नासिर हुसैन, संवाददाता, दरभंगा