केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 12वीं का परिणाम घोषित कर दिया है। बता दें कि इस साल सीबीएसई के 12वीं कक्षा का रिजल्ट 88.78 फीसदी रहा है जो कि पिछले साल यानी कि 2019 के मुकाबले बेहतर रहा है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 12वीं कक्षा में सफल हुए विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं। इस साल 2020 में 10.59 लाख विद्यार्थियों ने बारहवीं कक्षा में सफलता पाई है और हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है।
वहीं, एक विद्यार्थी ऐसी भी है जिसने 600 में से 600 अंक लाकर इतिहास ही रच दिया है। जी हैं लखनऊ में रहने वाली दिव्यांशी जैन नवयुग रेडियंस स्कूल की छात्रा है और इस बड़ी सफलता के बाद उसके स्कूल से लेकर आस-पड़ोस और परिचित रिश्तेदारों में बधाई देने का तांता सा लग गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिव्यांशी के मार्क्स कुछ इस प्रकार आए हैं –
इंग्लिश- 100
संस्कृत- 100
इतिहास- 100
भूगोल- 100
इश्योरेंस- 100
इकोनॉमिक्स- 100
CIN आपको बताने जा रहा है कि आप ऐसे कैसे चेक कर सकते हैं अपना बारहवीं कक्षा का रिजल्ट –
• सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
• सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in/ www.results.nic.in/ www.cbseresults.nic.in
• आधिकारिक वेबसाइट पर आपको बारहवीं कक्षा के रिजल्ट का लिंक मिलेगा।
• यहां आप अपना विवरण डालकर बारहवीं कक्षा का रिजल्ट पा सकते हैं।
• आप चाहे तो अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं और साथ ही प्रिंट भी निकाल सकते हैं।
प्रिया की रिपोर्ट.