बिहार और झारखंड पहले एक ही राज्य हुआ करते थे… वर्ष 2000 में इनके बीच दरार आ गई थी और यह एक से दो राज्य हो गए थे वहीं, अब एक बार फिर दोनों के बीच दरार आ गया है और यह दरार लेकर आया है कोरोना वायरस। दरअसल, दोनों राज्यों के बीच चलने वाली 2 ट्रेनों को 13 जुलाई, 2020 से कुछ दूरी के लिए रद्द कर दिया गया है। बता दें कि ट्रेन नंबर 02365/ 02366 पटना-रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन 13 जुलाई से केवल बिहार में ही चलेगी और वहीं यह ट्रेन सिर्फ पटना और गया के बीच ही चला करेगी और इसी के साथ अब झारखंड में इस ट्रेन की एंट्री नहीं होगी।
दूसरी ओर एक अन्य ट्रेन और भी है 08183/ 08184 टाटा-दानापुर स्पेशल ट्रेन जिसे रद्द कर दिया गया है। दानापुर से टाटा के बीच इस ट्रेन का परिचालन पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है और बता दें कि पूर्व मध्यस रेलवे ने झारखंड सरकार के अनुरोध पर ही यह बड़ा निर्णय लिया है। ऐसे में 13 जुलाई से पटना से रांची और दानापुर से टाटा आने-जाने वाली ट्रेनें नहीं चलेंगी, जिससे यात्रियों की मुश्किलें और भी बढ़ सकती हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं और इसे देखते हुए ही झारखंड सरकार ने बिहार से आने वाली ट्रेनों को फिलहाल के लिए रद्द करने का आग्रह किया था। एक ओर जहां बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 16,305 हो गई है तो दूसरी ओर इस संक्रमण से अब तक 125 लोगों की जान भी जा चुकी है।
गया जंक्शन से होकर हावड़ा से नई दिल्ली के बीच सप्ताह में तीन दिन चलने वाली गाड़ी संख्या- 02381/02382 स्पेशल पूर्वा एक्सप्रेस का परिचालन भी आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है और अब यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन ही चलेगी।
बताते चलें कि कि इसके अलावा भारतीय रेलवे ने कुछ स्पेशल ट्रेनों के फेरे में भी कटौती कर दी है। इसके मद्देनजर गाड़ी संख्या- 02303/02304 हावड़ा-नई दिल्ली सप्ताह में 04 दिन और गाड़ी संख्या- 02381/02382 हावड़ा-नई दिल्ली सप्ताह में 03 दिन चलाने का फैसला किया गया है।
प्रिया की रिपोर्ट.