जहानाबाद जिला में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर आज से 17 जुलाई तक लगाए गए लॉक डाउन को लेकर डीएम और एसपी सहित जिले के तमाम वरीय पदाधिकारियों ने सड़क पर उतर कर लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे हैं कई गाड़ी चालकों और दुकानदारों से जुर्माना वसूला। वही बिना मास्क के सड़क पर मटरगश्ती कर रहे कई लोगों को उठक बैठक भी कराया गया। गौरतलब है कि जहानाबाद जिले के विभिन्न इलाकों में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जिससे लेकर जिलाधिकारी के आदेश पर 13 जुलाई से 17 जुलाई तक लॉकडाउन लगाया गया है। लॉक डाउन को लेकर जिले के तमाम बाजार, नगर परिषद क्षेत्र सहित विभिन्न गांव में भी माइक द्वारा लोगों को अनावश्यक घर से बाहर ना निकलने की अपील की जा रही है। वही इस लोक डाउन के दरमियान मेडिकल, किराना दुकान, सहित जरूरी सामान की दुकानों को भी सुबह 6:00 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक खोलने का आदेश जारी किया गया है।