नेपाल में हो रहे लगातार बारिश को लेकर गंडक नदी के निचले इलाके में तेजी से बढ़ रहे जल स्तर को लेकर गोविंदगंज विधायक राजू तिवारी ने अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार मिश्र ,अंचलाधिकारी वकील सिंह व प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ गंडक नदी पर बने बांध के उन सभी तटों का निरीक्षण किया जहाँ संभावित खतरे की आंशका बनी रहती है ।
स्थानीय विधायक द्वारा गोविंदगंज,नवादा, पीपरा, मननपुर सहित एक दर्जन स्थलों पर बांध का निरीक्षण किया गया ।
श्री तिवारी द्वारा बांध के आसपास के गांव के लोगों की सुरक्षा के लिए अधिकारियों को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया. वही सीओ व अस्पताल प्रबंधन को बाढ़ की स्थिति में प्रभावित होने वाले गांव की गर्भवती महिला, वृद्ध और बच्चों की सूची बनाकर विपरीत परिस्थिति में सबसे पहले उन्हें सुरक्षित स्थान पर लाने का निर्देश दिया गया.
पवन उपाध्याय की रिपोर्ट.