बिहार बीजेपी ऑफिस में फूटा कोरोना बम, एक साथ मिले 75 पॉजिटिव मरीज.बिहार में इसी साल के अंत में चुनाव होने हैं ऐसे में पार्टी के वरीय नेता विधानसभा वार वर्चुअल रैली का कार्यक्रम चला रहे हैं, ऐसे में आशंका जाहिर की जा रही है कि इसी के कारण कोरोना का विस्फोट हुआ है. बिहार बीजेपी ऑफिस में एक साथ 75 पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है.जिन नेताओं को इस बीमारी ने अपनी गिरफ्त में लिया है उनमें संगठन के महामंत्री नागेंद्र जी, प्रदेश महामंत्री दिनेश कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश वर्मा, राधा मोहन शर्मा समेत बीजेपी के कई सीनियर लीडर शामिल हैं.आपको बता दें कि सोमवार को ही 100 नेताओं का सैम्पल लिया गया था, स्वास्थ्य विभाग की टीम खुद आई थी सैम्पल कलेक्ट करने. जिसमें से एक साथ 75 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.बीजेपी कार्यालय में पिछले दिनों क्षेत्रीय बैठक का आयोजन किया गया था. इस बैठक में शामिल होने वाले जिलों के कई नेता बाद में संक्रमित पाए गए खास तौर पर भागलपुर और बक्सर जिले में कई बीजेपी नेताओं को पॉजिटिव पाया गया है. पटना सहित बिहार के कई अन्य जिलों में लॉकडाउन घोषित होने के बाद प्रदेश बीजेपी कार्यालय भी बंद है.
पुष्कर की रिपोर्ट.