पुर्वी चंपारण के जिलाधिकारी व आरक्षी अधीक्षक ने किया बाढ़ का निरीक्षण ।पूर्वी चंपारण जिला अंतर्गत अरेराज अनुमंडल के संग्रामपुर थाना क्षेत्र में जिलाधिकारी शिर्षत कपिल अशोक व एसपी नवीन चंद्र झा ने एन डी आर एफ टीम के साथ संग्रामपुर के पुछरिया तिवारी टोला का मोटर बोट से भ्रमण कर बाढ़ का जायजा लिया । बता दे की नेपाल के तराई क्षेत्र में लगातार हो रही वर्षा के कारण विहार में बाढ़ का खतरा काफी बढ़ गया है । गंडक नदी में जल स्तर काफी बढ जाने के कारण यहाँ बाढ़ अपना दस्तक दे दिया है । बाढ़ से हजारों लोग सहित लगभग हजारों एकड़ फसलें प्रभावित है। निरीक्षण के दौरान डीएम शिर्षत कपिल अशोक ने अनुमंडल पदाधिकारी धिरेन्द्र कुमार मिश्रा को बाढ़ से निपटने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। वही आमलोगों के आवागमन के लिए सरकारी निशुल्क नाव व छोटे बच्चें पर विशेष ध्यान देने एवं कोविड 19 के मद्देनजर एहतियात बरतने का सुझाव दिए।बताते चले कि अचानक जल स्तर बढ़ जाने से बाढ़ के चपेट में आये ग्रामीणों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश देखने को मिला वही अनुमंडल प्रशासन अपनी तैयारी को लेकर पूरी तरह आस्वस्त्त है ।
पवन उपाध्याय की रिपोर्ट.