बिहार में कोरोना के मामलें थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं… दिन-पर-दिन यह मामला बढ़ते ही जा रहा है और ऐसे में नीतीश सरकार ने फिर से लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला कर लिया है।
बता दें कि बिहार के सभी जिला मुख्यालय अनुमंडल और ब्लॉक मुख्यालय में 16 से 31 जुलाई तक लॉकडाउन रहेगा। हालांकि, इस दौरान रेलवे और विमान सेवा पर कोई रोक नहीं लगायी जाएगी। पर हां, बसों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा। इसके साथ ही शॉपिंग मॉल, मंदिर, धार्मिक स्थल, सार्वजनिक परिवहन भी पूरी तरह से बंद रहेंगे। गौरतलब है कि गृह विभाग इस संबंध में बहुत जल्द ही अधिसूचना जारी कर सकती है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिहार में कुल मरीजों का आंकड़ा 18 हजार के करीब पहुंच गया है। और तो और इस वायरस की चपेट में आकर अब तक 160 लोगों की मौत भी हो चुकी है। ऐसी स्थिति में थोड़ी राहत की बात यह है कि अब तक 12 हजार 317 लोग ठीक भी हो चुके हैं। ध्यान रहें कि बिहार प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 5482 है और पिछले कुछ दिनों में ही कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं।
बिहार में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर विपक्ष भी राजनीति करने में जुट गए हैं। नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार में गठबंधन सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यालय में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। चौंका देने वाली बात यह है कि बीजेपी कार्यालय के नेता, स्टाफ समेत कुल 75 लोग कोरोना से संक्रमित हो गए हैं।
अब इसे लेकर विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने भी मोर्चा खोल दिया है। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता आरजेडी के तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि वर्चुअल रैली के कारण भाजपा के 75 नेता संक्रमित हुए हैं व साथ ही उन्होंने नीतीश सरकार पर तंज भी किया है।
प्रिया की रिपोर्ट.