बेनीपुर – सी पी आई एम के कार्यकर्ताओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अंचल सचिव रामधनी झा के नेतृत्व में बुधवार को अनुमंडल कार्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया. कार्यकर्ताओं ने इस दौरान प्रखंड मुख्यालय से अनुमंडल मुख्यालय तक प्रतिवाद मार्च निकालते हुए अनुमंडल कार्यालय पर पहुचा. प्रदर्शनकारियों का मुख्य मांग बहेड़ा थाना पर गरीब एवं पीड़ित लोगों को प्रताड़ित करने वाले पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई करने ,सभी परिवारों को राशन कार्ड लब्ध कराने पूर्व के लॉकडाउन के दौरान पंचायतों में सैनिटाइज एवं माक्स तथा साबुन वितरण के नाम पर की गई घोटोला की जांच करने आदि शामिल था .इस दौरान पार्टी के जिला मंत्री अविनाश कुमार ने कहा कि बहेड़ा थाना की मिलीभगत से बहेड़ा के रिजबी के जमीन पर दबंगों ने घर बना लिया है. और बहेड़ा पुलिस अतिक्रमित भूमि को खाली करने के बदले पिड़ित ही पर ही कार्रवाई कर रही है .यदि उसे शीघ्र न्याय नहीं मिला तो पार्टी लॉक डाउन के बाद उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे . इस दौरान पार्टी नेता उमाकांत यादव महेश सहनी परवेज आलम सजनी देवी गीता देवी अनमोल देवी मुखी चौपाल देव नारायण यादव पवन सहनी आदि दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बहेड़ा थाना एवं अनुमंडल प्रशासन के विरुद्ध जमकर भरास निकाला.
गणपत मिश्रा, संवाददाता, दरभंगा