गोपालगंज का सत्तर घाट पुल बिलकुल सही सलामत और पूरी तरह से सुरक्षित है। सत्तर घाट मुख्य पुल से 2 किलोमीटर दूर गोपालगंज की ओर एक 18 मीटर लंबाई के छोटे से पुल का पहुंच पथ कटा है , जो गंडक नदी के बांध के अंदर अवस्थित है।नेता प्रतिपक्ष सत्तर घाट पुल के क्षतिग्रस्त होने की झूठी खबर फैला रहे हैं।इस मामले में सही तथ्य निम्नवत है।> सत्तर घाट मुख्य पुल से लगभग दो किमी दूर गोपालगंज की ओर एक 18 मी लम्बाई के छोटे पुल का पहुँच पथ कट गया है। यह छोटा पुल गंडक नदी के बांध के अन्दर अवस्थित है। गंडक नदी में पानी का दबाव गोपालगंज की और ज़्यादा है । इस कारण पुल के पहुँच का सड़क का हिस्सा कट गया है।> यह अप्रत्याशित पानी के दबाब के कारण हुआ है।इस कटाव से छोटे पुल की संरचना को कोई नुक़सान नहीं हुआ है।मुख्य सत्तर घाट पुल जो १.४ किमी लंबा है बह पूर्णतः सुरक्षित है।
संजय राय की रिपोर्ट.