बेनीपुर-लाॅकडाउन को कड़ाई से अनुपालन कराने के लिए एसडीओ प्रदीप कुमार झा एवं एसडीपीओ उमेश्वर चौधरी ने बेनीपुर, आशापुर, बहेड़ा, धरौड़ा, भरत चौक पर सघन अभियान चलाकर 4 बाईक सवार से 4 हजार तथा वग़ैर मास्क के एक सौ लोगों से दो हजार रुपये जुर्माना वसूल किया। दोनों अधिकारियों के विभिन्न बाजार के निरीक्षण के दौरान फल-सब्जी, किराना, दुध, दवा आदि आवश्यक वस्तु की दुकान खुला पाया गया था। बांकी सभी दुकानदार अपने-अपने दुकान बंद कर लिया।
आशापुर टावर चौक पर वाहन चेकिंग अभियान के तहत 4 बाइक सवार से लाॅकडाउन उलंघन करने के आरोप में 4 हजार जुर्माना वसूल किया गया। साथ ही वग़ैर मास्क के चलने वाले एक सौ लोगों से दो हजार रुपये जुर्माना वसूल आगे से वग़ैर मास्क के नहीं निकलने की हिदायत दी। एसडीओ एवं एसडीपीओ ने बताया कि लाॅकडाउन के पहले दिन होने के कारण लोगों को समझा-बुझाकर छोड़ा गया। लाॅकडाउन का उलंघन करने पर उनके साथ कड़ाई से पेश आएंगे। सड़क पर बस नहीं चल रहा है। एक्का-दुक्का टेंपो चल रहा है। सड़क पर सन्नाटा पसरा हुआ है। निरीक्षण में नप के कार्यपालक अधिकारी राजेश कुमार झा, सीओ पंकज कुमार झा, बहेड़ा पुलिस निरीक्षक मदन प्रसाद, बहेड़ा एसएचओ सुनील कुमार सहित सशस्त्र पुलिस बाल शामिल थे।
गणपत मिश्रा, संवाददाता, दरभंगा