बिहार के पश्चिमी चंपारण जिलाधिकारी ने कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए सभी जिला वासियों का सहयोग जरूरी बताया है। उन्होंने कहा की कोरोना वायरस से बचने के लिए हमें एक दूसरे के बीच 2 गज की दूरी का ख्याल रखना है। इसके साथ ही हाथों को समय-समय पर साबुन से 20 सेकंड तक धोते अथवा सैनिटाइजर से हाथ को अच्छी तरह से साफ करते रहना चाहिए। डीएम ने कहा कि सभी व्यक्ति मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करें। तथा दूसरे लोगों को भी मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलने के लिए प्रेरित करें। जिलाधिकारी ने जिला वासियों को आग्रह किया है कि प्रत्येक व्यक्ति कम से कम 5 व्यक्ति को मास्क पहनने और कोरोना से बचाव के लिए जारी एडवाइजरी का पालन करने के लिए जागरूक करें। उन्होंने कहा कि जागरूकता की चैन से ही कोविड-19 के चेन को तोड़ा जा सकता है। जिंदगी बहुत महत्वपूर्ण है इसके लिए सावधानी और सतर्कता जरूरी है। जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा कि 16 जुलाई से 31 जुलाई तक बिहार में लॉकडाउन का कई माध्यम से प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। प्रखंड विकास पदाधिकारी थानाध्यक्ष अपने क्षेत्रों में शक्ति के साथ पालन करवाना सुनिश्चित करें।
हरिश्चन्द राव की रिपोर्ट.