बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का लोगों ने नाम बदल डाला है और यह प्यार से नहीं बल्कि कोरोना की मार के कारण रख दिया गया है। जी हां, आजकल लोग उन्हें #CoronaKumar के नाम से पुकारने लगे हैं। दरअसल, बिहार की बदतर स्वास्थ्य सेवाओं से बिहार की जनता गुस्से से लाल हो गई है और उन्होंने अपने मुख्यमंत्री का नाम ही कोरोना रख दिया है। आज ट्विटर पर #CoronaKumar टॉप ट्रेंडिंग में से एक है।
वहीं, बिहार की बदहाल स्वास्थ्य सेवा को लेकर लोग लगातार #CoronaKumar के साथ ट्वीट कर रहे हैं। यही नहीं, इसी हैशटैग में एक वीडियो भी है जिसे पटना के पाटलिपुत्र होटल का बताया जा रहा है। वीडियो में तो यह दावा किया जा रहा है कि इस होटल को कोरोना टेस्टिंग सेंटर बनाया गया है। सेंटर पर काम कर रहे स्वास्थ्यकर्मी का कहना है कि प्रतिदन केवल 50 सैंपल ही लिए जा सकते हैं, जबकि टेस्टिंग के लिए लोगों की लंबी कतार लगी रहती है।
दूसरी ओर, एक अन्य वीडियो में यह साफ-साफ देखा जा रहा है कि एक हॉस्पिटल में सैकड़ों लोग लाइन में लगे हुए हैं। वहां किसी तरह की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तक नहीं किया जा रहा और ना ही सरकार की ओर से कोई इंतजाम किया गया है।
कई लोगों का तो आरोप यह तक है कि पटना एम्स में बेड खाली है लेकिन मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है। और तो और किसी का इलाज नहीं हो रहा है।
प्रिया की रिपोर्ट