कोरोना वायरस महामारी अपना पांव काफी तेज़ी से पूरे देश-विदेश में फैला चुकी है और इस बीमारी को मात देने के लिए दुनियाभर में वैक्सीन का निर्माण कार्य ज़ोरो-शोरों से चल रहा है। पूरे दुनिया की नज़र वैक्सीन पर ही टीकी हुई है जिसका इंतजार सारी जनता बेसब्री से कर रही है।
खुशी की लहर तब दौड़ गई जब चिकित्सा क्षेत्र की दुनिया की सबसे प्रभावशाली पत्रिका ‘द लैंसेट’ के संपादक रिचर्ड होर्टन ने ट्वीट किया और लोगों को कोरोना वैक्सीन की जानकारी दे दी।
दरअसल, 19 जुलाई, 2020 को रिचर्ड ने अपने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के ज़रिए ट्वीट कर यह बताया था कि 20 जुलाई, 2020 को कोविड-19 के लिए बनाई जा रही वैक्सीन के नतीजों की घोषणा की जाएगी और बस इसके बाद से ही पूरी दुनिया की नज़र इस पर टिक चुकी है।
आइए जानते हैं कि होर्टन ने क्या ट्वीट किया था –
होर्टन ने ट्वीट यह किया कि – ‘कल। वैक्सीन। बस कह रहा हूं।’
और फिर क्या… इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया से लेकर दुनियाभर के देशों में चर्चाएं शुरु हो गई हैं। अगर वैक्सीन के परिणाण घोषित किए जाते हैं और यह सफल रहते हैं तो यह किसी क्रांति से कम नहीं माना जाएगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में तैयार की जा रही कोरोना वैक्सीन को लेकर कोई बड़ा एलान कभी भी किया जा सकता है। फिलहाल, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) दुनियाभर में करीब 140 वैक्सीनों की निगरानी कर रहा है और इनमें से करीब दो दर्जन मानव परीक्षण के विभिन्न चरणों में पहुंच भी गए हैं।
बताते चलें कि चाइनीज कंपनी सिनोवैक बायोटेक ब्राजील में परीक्षण के तीसरे चरण में जाने को तैयार है। वहीं, ओक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी/एस्ट्राजेनेका यूके में II/III और दक्षिण अफ्रीका-ब्राजील में तीसरे चरण में पहुंच चुकी है। वैक्सीन निर्माण में लगी अन्य कंपनियों में जर्मन कंपनी बिनोटेक फिजर के साथ मिलकर वैक्सीन विकसित करने की तैयारी में हैं और तो और भारत में भी दो वैक्सीन मानव परीक्षण चरण में हैं।
प्रिया की रिपोर्ट.