नेपाल में भयानक भूकंप की चेतावनी, जमीन में हलचल बढ़ीः रिसर्च.साल 2015 की तरह एक बार फिर नेपाल में भयानक भूकंप आने की आशंका है. ये दावा किया है यूनिवर्सिटी ऑफ अल्बर्टा के शोधकर्ताओं ने. जिन्हें नेपाल में पेट्रोल की खोज के समय जमीन के अंदर से अलग तरह की आवाजें सुनाई दीं. इन आवाजों, जमीन की परत और टेक्टोनिक प्लेट्स में लगातार हो रहे बदलावों के आधार पर इन शोधकर्ताओं ने यह दावा किया है. शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि भूकंप आने पर सबसे ज्यादा बुरी हालत नेपाल के दक्षिण-पश्चिम इलाके में हो सकती है. इंडियाटाइम्स डॉट कॉम में प्रकाशित के खबर के अनुसार नेपाल में आने वाले भूकंप ने के लिए गंगा नदी के बहाव क्षेत्र के नीचे जमीन के अंदर होने वाले बदलाव प्रमुख जिम्मेदार होंगे. यूनिवर्सिटी ऑफ अल्बर्टा के शोधकर्ता माइक डुवाल ने बताया कि उनकी टीम ने नेपाल के हिमालयी जमीन के नीचे तेजी से हो रहे बदलावों को रिकॉर्ड किया है. ये बदलाव घनी आबादी वाले इलाकों को हिलाकर रख देंगे.माइक डुवाल की टीम ने नेपाल की जमीन के नीचे की लेयर का अध्ययन किया. उन्हें पता चला कि नेपाल की पहाड़ी जमीन के नीचे की लेयर गंगा के बहाव क्षेत्र के नीचे आने वाली लेयर से सटी हुई है. गंगा के नीचे की जमीन से लगातार आवाजें आ रही हैं जो ये बताती हैं कि गंगा के नीचे बड़ी हलचल हो रही है. जिसका सीधा असर नेपाल पर पड़ेगा.
पुष्कर की रिपोर्ट.