दरभंगा। शहर में पानी जगह जगह जलजमाव की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। समस्या बड़े-बड़े सड़क से लेकर छोटी-छोटी तंग गलियों से होते हुए लोगों के घरों तक वर्षा का पानी लगना अब बड़ी बात नहीं रह गई हैं बल्कि सामान्य सी हो गई है। हल्की व कुछ देर की वर्षा में ही शहर जलमग्न की स्थिति में पहुंच जाता है जलजमाव की समस्या को दूर करने में दरभंगा नगर निगम व जिला प्रशासन पूरी तरह से विफल सावित होता है। जिसमें जलजमाव की समस्याओं के लिए शहर के कुछ लोग भी जिम्मेदार हैं। स्थानीय लोगों की लापरवाही भी कोई कम नहीं है अतिक्रमण और पानी के निकासी के रास्तों को कचरा द्वारा भर देना नालों में कचरा फेंकना आदि शामिल है। जिससे जलजमाव उत्पन्न हो जाते हैं वही नियमित साफ-सफाई एवं अच्छी तरह से नहीं हो पाते इन नालों के जाम के कारण भी आज हल्की वर्षा के कारण भी कहीं घंटा दो घंटा में पानी की निकासी हो जाती है तो कहीं हफ्ते 10 दिन बीत जाने के बाद भी पानी एक ही स्थिति में लगी रहती है। जिससे पानी की निकासी नहीं होती और उसी ठहरे हुए पानी से होकर लोगों को आना और जाना पड़ता है जिसमें दुर्गंध और कितने इसी तरह के बीमारी उत्पन्न करने वाले कीड़े मकोड़े भी शामिल होते हैं। ऐसे लोगों को समस्या होती है और पैरों में जख्म भी हो जाते हैं 2 दिनों से लगातार हो रही वर्षा से पूरा शहर पूरी तरह से टापू की स्थिति में आ गया है जिसके अधिकांश क्षेत्र के इससे कई दिनों तक एक ही जलजमाव की स्थिति में बने रहते हैं तो वहीं कुछ जगह धीरे धीरे कुछ पानी की निकासी हो जाती है रविवार और सोमवार को हुई वर्षा से दरभंगा टावर चौक , हसन चौक, नगर निगम , लालबाग , उर्दू बाजार, खान चौक , मिल्लत कॉलेज के निकट एवं पटेल चौक सहित कई जगहों पर जलजमाव की समस्या सबसे ज्यादा विकराल रूप धारण किए हुए हैं। कुछ जगहों पर 1 से 2 फीट या उससे अधिक गहराई तक गंदा पानी कई कई दिन तक लगा रहता है लोग मजबूर है ऐसे पानी की से होकर आने और जाने को लेकर ऐसे में कोरोना संक्रमण का भी समय चल रहा है साफ सफाई और भी अधिक आवश्यक हो जाती है। आम आदमियों ने इस पर अपनी ओर से कड़ी प्रतिक्रियाएं दी और कहा दिन प्रतिदिन हालत तो शहर की खराबी होती जा रही है किसी को चिंता ही नहीं है ऐसे में जिंदगी जीना इस तरह के देखो में नरक से भी बदतर जैसी हो गई है। कहते हैं नगर निगम के ठीक सामने लगे जलजमाव के लिए लोगों से जब प्रतिक्रिया ली गई तो स्थानीय दिनेश चौबे ने बताया कि नगर निगम और वार्ड के पार्षद इसके दोषी है जलजमाव की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। जिस कारण से यह क्षेत्र हमेशा जलजमाव से घिरा रहता है और सबसे बड़ी बात नगर निगम के ठीक सामने आता है यह वार्ड फिर भी जलजमाव हमेशा बना रहता है स्थानीय वार्ड 22 के निवासी राजेश राय ने बताया कि यह स्थिति शहर के अधिकांश क्षेत्रों की है खासतौर से हमारे वार्ड में जो कि नगर निगम के ठीक सामने हैं हमेशा जलजमाव से घिरा रहता है अभी नगर निगम बीच में डूबा हुआ है दरभंगा टावर भी टूटा हुआ है एवं आसपास के कई मामले अक्सर डूबे रहते हैं जलजमाव की समस्या से हल्की वर्षा हो या फिर नाले का पानी जलजमाव से जनता त्रस्त है आखिर कब तक इस तरह की समस्याओं के बीच रहना पड़ेगा कौन और कब जलजमाव की समस्या को दूर करेगा पता नहीं किस तरह की समस्या किसी एक जगह या वार्ड की नहीं बल्कि शहर के कई जगहों की हैं कमोबेश ऐसे ही हालत देखने को मिल रही है अभी बरसात के साथ वार्ड की स्थिति पर भी लोग परेशान हैं तो वहीं दूसरी ओर कोरोना बीमारी ने भी आम लोगो को परेशान कर रखा है वहीं आर्थिक स्थिति भी लोगों की अच्छी नहीं है इस बीच लव दो जैसे हालात भी चल रहे हैं।
नासिर हुसैन, संवाददाता, दरभंगा