पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने आज 12वीं का रिजल्ट घोषित किया। पंजाब बोर्ड का 12वीं रिजल्ट आज ऑफिशियल वेबसाइट पर घोषित किया गया। परिणाम 90.98% रहा जो पिछले साल के मुकाबले 4 फ़ीसदी ज्यादा है। इस बार बोर्ड की परीक्षा में कोई मेरिट नहीं है। बोर्ड ने सीधे परीक्षा परिणाम अपनी वेबसाइट pseb.ac.in पर डाला है। परीक्षा परिणाम को लेकर विद्यार्थियों में कल से ही उत्सुकता बनी हुई थी। हालांकि बोर्ड की तैयारी पहले कल ही रिजल्ट घोषित करने की थी लेकिन शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला के पटियाला होने के कारण फाइल साइन करने के लिए वहां भेजी गई जिससे रिजल्ट में विलंब हुआ। बताया जा रहा है कि रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर आज अपलोड कर दिया गया है। वही रिजल्ट घोषित होने से पहले बोर्ड की वेबसाइट स्लो हो गई थी। इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में 3 लाख से अधिक स्टूडेंट बैठे थे लेकिन कोरोना महामारी के कारण कुछ विषयों की परीक्षाएं नहीं हो पाई थी। इस बार बोर्ड टॉप 3 पोजीशन नहीं निकलेगा यही नहीं इस बार फर्स्ट सेकंड थर्ड पोजिशन भी नहीं आया है।
निखिल की रिपोर्ट.