कोरोना संक्रमित मृतक के शव का अंतिम संस्कार उनके परिजनों द्वारा ही जाएगा किया.जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगी. जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के मृत्यु के उपरांत उनके परिजनों द्वारा उनके शव को अस्पताल से ले जाने एवं उनकी अंतिम क्रिया कर्म करने में की जा रही अनदेखी एवं असहयोग को देखते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की मृत्यु दुःखद है। प्रायः ऐसा देखा जा रहा है कि कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की मृत्यु के उपरांत उनके परिजनों द्वारा मृतक के शव का निपटान (अस्पताल से ले जाने एवं अंतिम क्रिया कर्म करने) में कोई मदद नहीं की जा रही है। यहाँ तक की परिजन पी.पी.ई. किट पहन कर भी शव नहीं उठा रहे हैं, यह निंदनीय हैं। जिला प्रशासन द्वारा शव के निपटान में यथासंभव मदद की जाएगी। परिजनों को पी.पी.ई किट् उपलब्ध कराई जाएगी, अन्य संसाधन भी उपलब्ध कराए जाएंगे लेकिन शव उठाने से लेकर उसके निपटान व अन्य कार्यों की जिम्मेवारी मृतक के परिजनों की ही होगी।
मोहन चंद्रवंशी, संवाददाता, दरभंगा