बिहार में जहां कोरोना ने हाहाकार मचाया हुआ था वहीं अब बाढ़ ने हालात को और गंभीर बना दिया है। कई जिलो, कई इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। और तो और राज्य की कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर की ओर बहना शुरु कर दी हैं। बता दें कि बाढ़ से सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पूर्वी और पश्चिमी चम्पारण के कई गांव प्रभावित हो गए हैं जिससे लोगों का जीना मुश्किल हो गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पानी इतना भर गया है कि लोगों को आने जाने में भारी परेशानी हो रही है। एक वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें यह देखने को मिल रहा है कि बाढ़ से प्रभावित इलाके में गांव वालों ने कैसे एक गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाया।
बताते चलें कि यह पूरा मामला बिहार के दरभंगा जिले के आशरा केवटी गांव का है, जहां गांव वालों ने एक गर्भवती महिला और उसकी मां को ट्यूब पर बैठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जा रहा हे।
प्रिया की रिपोर्ट.