कोरोना महामारी के बीच आज पंजाब बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट घोषित किया। पिछले साल के मुकाबले इस साल का परिणाम 90.98 प्रतिशत के हिसाब से अच्छा रहा। जिसमें लुधियाना पंजाब स्थित ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने बाजी मारी है। कविता कुमारी छात्रा ने 91%, शिवानी कुमारी 85%, राज किशोर कुमार 81%, खुशबू कुमारी 70% नंबर लेकर स्कूल का नाम रोशन किया है। छात्रो से बात करने पर शिवानी कुमारी ने बताया की वह IAS ऑफिसर बनकर स्कूल का नाम और ऊचा उठाना चाहती है। तो वही छात्रा खुशबू कुमारी LLB और राज किशोर कुमार बिजनेस मैन बनना चाहते है। स्कूल प्रिंसिपल दीपू सिंह ने बताया छात्रो ने हमेशा ही टीचर का सहयोग किया है पढ़ाई को लेकर जितना मेहनत छात्र करते है उतना ही मेहनत हमारे टीचर भी बच्चो के उज्वल भविष्य के लिए करते है। हमारे स्कूल का रिजल्ट हमेशा ही बाकी स्कूल के मुकाबले अच्छा आता है। प्रिंसिपल दीपू सिंह ने छात्रो के उज्वल भविष्य की कामना करते हुये और आगे बढ़ने और अपनी मुकाम पाने की बात कही है।
निखिल की रिपोर्ट.