जिलाधिकारी शिर्षत कपिल अशोक व पुलिस अधीक्षक नवीन चंद झा द्वारा चंपारण तटबन्ध का निरीक्षण, राहत व बचाव के हर संभव उपायों पर जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक. चम्पारण तटबन्ध के समीप के पंचायतों के ग्रामीणों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है.
गंडक बराज बाल्मीकीनगर के द्वारा लगभग 7 लाख क्युरिसेक पानी गंडक नदी में छोड़े जाने पर नदी का जलस्तर और बढ़ने से उत्पन्न गंभीर स्थिति में राहत व बचाव हर संभव उपाय को लेकर जिलाधिकारी शिर्षत कपिल अशोक और पुलिस अधीक्षक नवीन चन्द्र झा ने अरेराज के पिपरा पंचायत भवन पर अरेराज प्रखंड के जनप्रतिनिधियों और अरेराज अनुमंडल प्रशासन के साथ आपातकाली बैठक किया और बाढ़ से बचाव को लेकर विशेष निर्देश दिए। उसके बाद जिलाधिकारी और आरक्षी अधीक्षक एन डी आर एफ की टीम के साथ सरेया घाट पर पहुंच कर बोट से बाढ़ प्रभावित इलाके सरेया, लोकनाथ पुर , मिश्रवलिया आदि जगहों का भ्रमण के दौरान स्थानीय लोगो से संवाद कर वस्तुस्थिति का जायज़ा लेकर आग्रह किया कि पानी से बूढ़े और छोटे बच्चों को दूर रखें। जिलाधिकारी ने तटबंध पर जेनरेटर के माध्यम से विजली आपूर्ति सुनिश्चित करने , तटबंध के निरीक्षण , जरुरतमंदों के लिए सामुदायिक रसोई , मेडिकल टीम, एन डी आर एफ के टीम को तैनात करने के निर्देश दिए
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा, डीएसपी ज्योति प्रकाश , पीजीराओ संजय कुमार सीईओ वकील सिंह, बीडीओ आदि लोग मौजूद थे।
पवन की रिपोर्ट.