कोरोना संक्रमण ने अमेरिका ब्राजील और भारत को बुरी तरह अपनी गिरफ्त में ले लिया है. मंगलवार को भी दुनिया भर में संक्रमण के 2 लाख 39 हज़ार नए केस सामने आए हैं जबकि हजारों से ज्यादा लोगों की इससे मौत हो गयी है. कोरोना महामारी के कारण नोबेल पुरस्कार का वार्षिक समारोह 60 सालों में पहली बार रद्द कर दिया गया है. उधर कोरोना खुद चला जाएगा का दावा कर रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि देश और दुनिया में कोरोना महामारी की स्थिति पहले से और भी ज्यादा ख़राब होने जा रही है.ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका में कोरोना महामारी की स्थिति अभी और ख़राब होगी, हालांकि उम्मीद है कि जल्द हालात सुधरने लगेंगे. कोरोना की रोज़ाना प्रेस ब्रीफ़िंग की दोबारा शुरुआत करते हुए ट्रंप ने सभी अमरीकियों से फ़ेस मास्क पहनने की अपील की और कहा कि इसका असर होगा. राष्ट्रपति ने प्रेस से बातचीत के दौरान हालांकि ख़ुद फ़ेस मास्क नहीं पहना था और इसके पहले तो वो इस तरह के एहतियाती क़दम का मज़ाक़ उड़ाकर आलोचनाओं के शिकार भी हुए हैं. राष्ट्रपति के सलाहकारों ने उनसे इस मामले में नया रुख़ अपनाने को कहा है क्योंकि पूरे अमरीका में कोरोना मामले फिर तेज़ी से बढ़ रहे हैं. बता दें कि अप्रैल में इसी तरह की एक प्रेसवार्ता में ट्रंप ने कहा था कि लोगों में डिसइंफ़ेक्टेंट का इंजेक्शन देकर कोरोना का इलाज किया जा सकता है. इसके बाद हुई आलोचना से परेशान होकर उन्होंने इसे बंद कर दिया था.
पुष्कर की रिपोर्ट.