रविवार की सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश से साठी क्षेत्र के हजारों एकड़ में हुई धान की रोपनी डूब गई है। बारिश रुकने का नाम नहीं ले रहा है। गरज के साथ हो रही बरसात से धान की फसल डूब गया पानी नहीं निकला तो धान का फसल बर्बाद हो जाएगा खलनायक है तू नया समस्या अधिक हो गया है। साठी क्षेत्र के कटहरी, भगौना, मुरली, नोनी पाकड़, पकड़ीहार, सेमरी आदि क्षेत्रों के खेतों में जल जमा हो गया है। धान की रोपनी डूब गया है। जलजमाव जस का तस है चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। जिससे किसानों का बड़ा नुकसान हो गया है।
हरिश्चन्द राव की रिपोर्ट.