दरियापुरडेरनी स्थित बिधुत सब स्टेशन से निर्बाध रूप से बिजलीं आना असंभव दीखता है क्योकि मंगलवार के 4 बजे सुबह से लेकर बुधवार के सुबह 4 बजे तक यानि 24 घण्टे में 72 बार लाइन कटी और आयी हर बार कनीय बिधुत अभियंता वैधनाथ प्रसाद ने कहा कि अमनौर जे ई शार्टडाउन लिए है फिर कटने पर 33 हजार फेल है या 33 हजार में पावर नही आया है उनका हर बार स्टेटमेंट बदलता है लेकिन स्थिति एक पखबारे से इसी तरह से चल रही है इस नवनिर्मित सब स्टेशन में अमनौर से पावर आता है जो भेल्दी व मकेर होते हुए डेरनी आती है अगर भेल्दी में गरबर हुई तो डेरनी फेल या भेल्दी में फेल हुई तो डेरनी में पॉवर सप्लाई ठप्प हो जाती है
क्यो नही सितलपुर ग्रीड से जोड़ा गया या इस दिशा में प्रयास किया जा रहा है मकेर भेल्दी में फाल्ट हो तो चारो ओर खोजना होता है कि कहां गरबरी है दूरी काफी है स्टाफ की कमो है तो विभाग की भी लाचारी है करे तो करे क्या
अब जल्द से जल्द सितलपुर ग्रिड से जोड़ने की मांग डेरनी से जुड़े दर्जनों गांव के उपभोक्ता कर रहे है अन्यथा लॉक डाउन के बाद उपभोक्ता अपनी मांग को लेकर डेरनी सब स्टेशन पर धरना प्रदर्शन करके अपनी नारजगी प्रकट करेंगे.
नित्यानंद की रिपोर्ट.