प्रखण्ड क्षेत्र के मनपुरा पंचायत के वार्ड नंबर छह तथा सात में गंडक नदी के बढ़ती जलस्तर से करीब सौ घरों में पानी घुसा लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वार्ड के अंदर जितनी भी पलानी व खपरैलनुमा घर है सभी मे बाढ़ की पानी रात्रि में घुस चुका है रात्रि में ही लोग घर से निकलकर ऊंचे स्थान की ओर सामान व माल मवेशी को लेकर जाने लगे हालांकि गरुवार के सुबह ही चौकीदार ने सभी ग्रामीणों को पानी घुसने की सूचना दे दी थी इसके वावजूद लोग इस बात को नजरअंदाज कर के वही बने रहे जब अचानक रात्रि में पानो को शोर घर मे सुनायी पड़ने लगी तो मानो रात्रि में ही भगदड़ का माहौल हो गया लेकिन ग्रामीणों ने सूझबूझ के साथ एक दूसरे का सहयोग करके सभी बच्चे बूढ़े व महिलाओं को निकालने के साथ साथ घर के सभी सामान व मवेशी को ऊँचे स्थान पर टिकाया है
स्थानीय प्रशासन ने इस बात की सूचना तो भेजवायो लेकिन कहां कैसे ठहरना है इसकी व्यवस्था नही की गई सौ घरों में पानो घुस चुकी है लोग ऊँचे स्थान पर टिके है स्थानीय प्रशासन अब तक इन लोगो को सुधी लेने नही पहुंची है
जिन लोगो के घर मे पानी घुसा है उनमें रामरूप चौधरी,मुकेश चौधरी,मनोज चौधरो,सरोज चौधरी,मौजी लाल चौधरी,सोनू चौधरी,राजो चौधरी,गुलाबचंद चौधरी,सरला चौधरी,करमु राय, कृष्णा राय, गंगा राय, सुरेन्द्र राय, भूमि साह, भुनेश्वर साह, दिनेश्वर साह, उपेन्द्र रजक तथा प्रभु बैठा सहित अन्य परिवार है इन सभी लोगो ने बताया कि अब तक कोई राहत सामग्री व अन्य जरूरत की सामान अब तक नही पहुंचा है.
नित्यानंद की रिपोर्ट.