सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह द्वारा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के सम्बन्ध में दिये गये बयान पर राजद द्वारा तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई है । राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा है कि राज्य में कोरोना महामारी और बाढ की तबाही के प्रति सरकार की लापरवाही और निकम्मेपन पर से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए जदयू नेता द्वारा अनर्गल और आधारहीन बयानबाजी की जा रही है ।
उन्होंने कहा कि एक ओर राज्य सरकार के निकम्मेपन और बदइंतजामी के कारण राज्य में कोरोना संक्रमण का विस्तार काफी तेजी से हो रहा है । लगातार लोगों की दम तोड़ने की खबर आ रही है । अस्पतालों में बदइंतजामी की वजह से प्रभावित व्यक्ति आत्महत्या करने को मजबूर हो रहा है और अस्पताल के बाहर हीं दम तोड़ रहा है । रिकवरी रेट लगातार घटते जा रहा है। वहीं दूसरी ओर बाढ के कहर से राज्य के बड़े क्षेत्र में तबाही का आलम है । जान-माल की भारी तबाही हो रही है । और जदयू के नेता चुनावी तैयारी में व्यस्त हैं ।
राजद नेता ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव जहाँ प्रभावित लोगों के बीच जाकर उनके आँसु पोंछने का काम कर रहे हैं वहीं जदयू के नेता स्तरहीन राजनीतिक बयानबाजी कर रहे हैं ।
शैलेश तिवारी की रिपोर्ट.