प्रभावित लोगों के बीच राहत सामग्री उपलब्ध कराई जाए : नफिसुल हक. वार्ड संख्या 30 के निचले इलाके में जो बागमती नदी से काफी सटा हुआ है स्विस गेट के रिसाव से बाढ़ का पानी नाला के द्वारा वार्ड में प्रवेश कर गया है। जो लगातार प्रवेश करता जा रहा है। पिछले साल की तरह इस साल भी अत्यधिक पानी की आशंका व्यक्त की जा रही है। वार्ड के पूर्व वार्ड पार्षद सह पार्षद पति नफीसुल हक ( रिंकू ) ने बताया की बाढ़ का पानी स्विस गेट के माध्यम से जो वार्ड में तीन से चार की संख्या में है से लगातार पानी का रिसाव हो रहा है। हम लोगों ने उस रिसाब को रोकने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं लेकिन फिर भी पानी का रिसाव अपने स्तर से रुकने का नाम नहीं ले रहा है और लगातार बह रहा है। शहर से सटे हुए इस वार्ड में अभी तक किसी भी प्रशासनिक लोगों के द्वारा इसकी जानकारी नहीं ली गई है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि बाढ़ के पानी से प्रभावित वार्ड के कई अत्यंत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार जिसमें स्लम क्षेत्र भी आते हैं काफी प्रभावित हो रहे हैं इससे पूर्व कोरोना के बीच लॉक डाउन की स्थिति में जो पहले से ही परेशान और दुखी थे बाढ़ के पानी के कारण परेशानी में दोगुनी बढ़ोतरी देखी जा रही है। प्रभावित क्षेत्र के लोगों के लिए राहत के रूप में सामग्री का जल्द से जल्द वितरण किया जाए एवं आर्थिक मदद की जाए वहीं उन्होंने क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया है कि कोरोना वायरस के बीच सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है।
नासिर हुसैन, संवादाता, दरभंगा