कोरोना से पुरा देश परेशान है, राज्य सरकार इससे बचाव के नये नये कानुन और नियम लगा रही है। पंजाब सरकार ने कोरोना के दौर में आर्थिक दिक्कतें झेल रहे अभिभावकों को बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार बड़ी घोषणा की। 2020-21 के एकेडमिक सेशन में पंजाब के सरकारी स्कूलों में एडमिशन, री-एडमिशन और ट्यूशन फीस नहीं ली जाएगी। राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंद सिंह ने इसका एलान किया। यह फैसला कोविड-19 क्राइसिस को मद्देनजर रखते हुए लिया गया है। दरअसल इस साल कोविड की वजह से लोगों के काम और नौकरियों पर तगड़ा असर पड़ा है जिसकी वजह से उनकी अर्निंग बहुत प्रभावित हुयी है। ऐसे में बहुत से पैरेंट्स ऐसे हैं जो फीस का बोझ उठाने की स्थिति में नहीं है। हालांकि सरकार ने पूरी तरह फीस माफ करने की बात नहीं कही है पर फीस के एक बड़े हिस्से को हटाने का फैसला लिया है जो एडमिशन, री-एडमिशन और ट्यूशन फीस के अंतर्गत आता है। इससे पैरेंट्स की पॉकेट पर एक्स्ट्रा प्रेशर पड़ने से बचाया जा सकता है।
निखिल की रिपोर्ट.