लुधियाना जिले मे लगातार अपने द्वारा किए गए कार्यों से सदा चर्चा मे रहने वाली टीम युवा और मानव सेवा आदर्श जीवन सोसायटी द्वारा पर्यावरण को बचाने के लिए पौधारोपण करने के चरण में लगातार शनिवार और रविवार को अलग अलग इलाको मे पौधा लगया गया। टीम युवा की तरफ से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पौधारोपण अभियान की सुरुआत आज रविवार को ग्यासपुरा के इलाको से किया गया। टीम युवा और मानव सेवा आदर्श जीवन सोसायटी की तरफ से 1000 पौधारोपण करने का संकल्प लिया गया जिसकी शुरुआत आज से कर दी गई है। आज 100 पौधे लगाए गए। जिसमें गुरु अमरदास कॉलोनी सुरजीत नगर ग्यासपुर के कई इलाके हरे-भरे किए गए। सदस्यों ने बताया यह पौधे बड़े होकर फल फूल और छांव देंगे। इस मौके पर डॉ प्रदीप, अजय राजपूत, बरिंदर कश्यप, संदीप विश्वकर्मा, सुरेंद्र नागपाल, पंकज दुबे, राजकुमार तिवारी इत्यादि सभी सदस्य मौजूद रहे। इस संबंध मे अधिक जानकारी देते टीम युवा के बरिंदर कश्यप ने बताया देश मे कोरोना संक्रमण के चलते सामाजिक दूरी को बनाए रखने का विशेष ध्यान रखना जरूरी है। हमारा टीम भी सदस्यों के छोटे-छोटे ग्रुपों में मिलकर पौधारोपण किया।
निखिल की रिपोर्ट.