सुशांत सिंह राजपूत मामले में मुंबई पुलिस लगाता जुटी हुई है और लोगों से पूछताछ कर रही है। सुशांत सुसाइड केस में अब पुलिस ने महेश भट्ट को बांद्रा पुलिस थाने में बुलाया और करीब 2 घंटे तक उनकी स्टेटमेंट को रिकॉर्ड किया गया। गौरतलब है कि इस पूरे पूछताछ के दौरान उनके साथ मामले के जांच अधिकारी और अन्य टीम भी मौजूद थी।
महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख की मानें तो सुशांत सुसाइड मामले में महेश भट्ट और करण जौहर के मैनेजर से पूछताछ की जाएगी। वहीं, बाद में यह बात कही गई कि करण के मैनेजर नहीं बल्कि धर्मा प्रोडक्शन के CEO अपूर्व मेहता को स्टेटमेंट दर्ज करने के लिए बुलाया गया है और अब जब महेश भट्ट को पुलिस स्टेशन बुला लिया गया है तो यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले में वह क्या बड़ा खुलासा करते हैं।
अनिल देशमुख ने यह बात कही थी कि इस केस में अब करण जौहर के मैनेजर से भी सवाल-जवाब किए जाएंगे। उनके मुताबिक अगर जरूरत पड़ी तो खुद करण जौहर को भी हाजिर होने को कहा जा सकता है।
हालांकि, बाद में इस बात को नकारते हुए यह बताया गया कि करण जौहर के मैनेजर नहीं बल्कि धर्मा प्रोडक्शन के CEO अपूर्व मेहता का बयान दर्ज किया जाएगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महेश भट्ट और करण जौहर, सुशांत सिंह राजपूत के मामले में लगातार ट्रोल हो रहे हैं। और तो और करण जौहर पर सुशांत के करियर को खराब करने जैसे इल्जाम भी लगाए जा रहे हैं व साथ ही आलिया भट्ट, सोनम कपूर, सोनाक्षी सिन्हा समेत कई स्टार किड्स को भी जबरदस्त तरीके से ट्रोल किया जा रहा है।
सुशांत के फैन्स को उस दिन का बेसब्री से इंतज़ार है जब सुशांत सिंह राजपूत को इंसाफ मिलेगा और असली आरोपी को उसकी सज़ा।
प्रिया की रिपोर्ट.