कोरोना वायरस महामारी रुकने का नाम नहीं ले रही है… हालांकि केंद्र सरकार ने आर्थिक गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए अनलॉक 1 और अनलॉक 2 को शुरू किया और 31 जुलाई को अनलॉक 2 खत्म भी होने जा रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए चर्चा करेंगे, ताकि वह मिलकर आगे के लिए रणनीति तैयार कर सकें।
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कोरोना की मौजूदा स्थिति से लेकर अनलॉक 3 पर चर्चा होने की संभावना जतायी जा रही है। खबरें तो यह भी है कि इस खास बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन भी हिस्सा ले सकते हैं।
हालांकि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 जुलाई को बिहार, असम, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों से फोन पर बात कर कोरोना और बाढ़ की स्थिति पर चर्चा की थी। इसी के साथ प्रधानमंत्री मोदी की आज मुख्यमंत्रियों के साथ होने वाली यह आठवीं बैठक होगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 14 लाख को पार कर गई है। दूसरी ओर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 49,931 नए मामले सामने आए हैं। यह एक दिन में संक्रमितों की संख्या में हुई सबसे बड़ी बढ़ोतरी मानी जा रही है। ध्यान रहें कि इस दौरान 708 लोगों ने इस खतरनाक वायरस से अपनी जान गंवाई है।
हमारे देश में अब तक कुल 14,35,453 लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 9,17,568 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और इसके अलावा देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 4,85,114 है। व साथ ही इस वायरस से अब तक 32,771 लोगों की मौत भी हो गई है।
प्रिया सिन्हा, चीफ सब एडिटर