विदुषी देवियों एवं विद्वान सज्जनों !
आप सबको विदित है कि विगत १ जुलाई से, बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के पटल से फ़ेसबुक लाइव का मनोहर कार्यक्रम संचालित हो रहा है, जिसकी लोकप्रियता दिनानुदिन बढ़ती हुई शिखर छू रही है ! देश के ख्याति-लब्ध कवयित्रियाँ और कविगण तथा विद्वान पटल पर उपस्थित होकर हमें लाभान्वित कर रहे हैं!
आरम्भ में यह प्रतिदिन आहूत हो रहा था, किंतु मित्रों के परामर्श पर अब यह सप्ताह में तीन दिन;- रविवार, मंगलवार और शुक्रवार को हो रहा है! निकट भविष्य में हम ज़ूम मीटिंग ऐप के माध्यम से दूर-कवि सम्मेलन भी आयोजित करेंगे, जिससे सबको एक साथ देश-विदेश के अनेक कवियों और कवयित्रियों को सुनने का अवसर प्राप्त होगा!अबतक डेढ़ हज़ार सुधी जन इस समूह से सीधे जुड़ चुके हैं, जो कार्यक्रमों का सजीव प्रसारण देख रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी तत्क्षण दे पाते हैं! शेष लोग फ़ेसबुक पर आगे के लिए भी स्थिर इन कार्यक्रमों को बाद में देख पाते हैं! उन्हें वह आनंद नही मिलता, जो सीधे जुड़े हुए व्यक्तियों को प्राप्त होता है ! अस्तु आग्रह है कि जो लोग इस समूह से नहीं जुड़ पाएँ हैं, वे कृपया अभी भेजे गए लिंक को दबाकर पटल को खोलें तथा उसने दिख रहे join को दबाकर जुड़ जाएँ ! आज भी देश के सुविख्यात कवि कुँवर बेचैन जी संध्या ६ बजे से लाइव रहेंगे ! उनको अवश्य सुनें और आनंद लें : डा अनिल सुलभ