सामाजिक कर्तव्य संगठन के सदस्यों द्वारा प्रत्येक महीने के अंतिम मंगलवार को बजरंगबली की आराधना की जाती है। संगठन के सभी सदस्यों द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ शिव मंदिर प्रेम नगर ढ़ंडारी खुर्द मे किया जाता है। अभी के समय में देश पर कोरोना महामारी विपदा आई है। माना जाता है कि बजरंगबली दुखों को हरने वाले हैं। और इस कोरोना महामारी के समय में हनुमान चालीसा का पाठ करना कोरोना के खात्मे के लिए एक कदम होगा। पंडित विजय तिवारी के अनुसार राम भक्त हनुमान की आराधना करने वालों पर कभी कोई विपदा नहीं आती बजरंगबली सभी विपदा को हर लेते हैं। और अपने भक्तों की हमेशा रक्षा करते हैं। इस मौके पर अभी मिश्रा, राम सिंह, हेमन्त पांडेय, कौशल पटेल, रितेश कुमार, मत्रुधन कुमार, हैप्पी सिंह सत्यम सिंह आदि मौजूद रहे।
निखिल की रिपोर्ट.