बिहार मे लगातार हो रही बारिश की वजह से कई जिलो मे बाढ़ के हालात बन गया है। सिवान जिले में लगातार हो रही बारिश की वजह से शहर के आधे से ज्यादा मोहल्लों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। हालात ऐसे हो गए हैं कि नगर परिषद के कई वार्ड की सड़कें तालाब का रूप लेने लगी हैं। शहर के कई वार्ड में बारिश के जलजमाव हो जाने के कारण लोगों का घर से निकलना बंद हो चुका है। जल जमाव से परेशान होकर बुधवार की सुबह शहर के स्थित पाल नगर मोड़ पर जलजमाव से गुस्साए स्थानीय लोगों ने फतेहपुर बाइपास मार्ग को बास बल्ले से बांधकर आवागमन बाधित कर दिया। इसके बाद सड़क पर करीब दो घंटे तक आवागमन पूरी तरह बंद हो गया। जिसके कारण बाइपास रोड में गाड़ियों की लंबी लाइन लग गईं थीं। आक्रोशित लोगों को कहना था कि बारिश में यह स्थिति हर बार उत्पन्न होती हैं। हमलोगों ने कई बार नगर परिषद सहित जिला प्रशासन को सूचित किया, कई बार जलनिकासी के निदान के लिए गुहार लगाई, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही दिया गया। नाली का सारा पानी रोड पर जमा हो गया है इससे संक्रमण का खतरा बन गया है।कोरोना महामारी के खतरे से ज्यादा खतरनाक तो जल जमाव है। जैसे ही इसकी सूचना नगर थाना इंस्पेक्टर को हुई वे मौके पर पहुंचे और लोगों को समझने का प्रयास किया लेकिन लोग नहीं माने। इसके बाद सूचना पर मौके पर सदर एसडीओ, एसडीपीओ पहुंचे और नगर परिषद के अधिकारियों को बुलावा कर स्थानीय लोगों की समस्या से निजात दिलाने के लिए कहा।अधिकारियों ने लोगों को जल्द ही पानी निकासी का समाधान निकालने का आश्वासन दिया इसके बाद जाम को हटाया गया और मुख्य पथ पर आवागमन को खोल दिया गया।
निखिल की रिपोर्ट.