दरभंगा। दरभंगा में बाढ़ के खतरे को देखते हुए बहेरी बांध में रिचार्ज की जानकारी मिलते ही दरभंगा सदर एसडीओ राकेश कुमार गुप्ता दल बल के साथ पहुंचकर बांध के मरम्मत का कार्य प्रारंभ किया लेकिन धीरे-धीरे बांध का पानी रिसाव गांव की ओर बढ़ रहा था। देर रात तक बांध के रिसाव को रोकने का प्रयास किए जाते रहे एवं निचले इलाकों से ग्रामीणों को हटाकर ऊंचे स्थानों पर भेजा गया। मामले की गंभीरता से लेते हुए सदर एसडीओ राकेश कुमार गुप्ता के द्वारा बांध से सटे हुए गांव को खाली कराया गया। आशंका थी कि रिसाव के कारण बांध कभी भी टूट सकता है और बड़ी जान माल की क्षति हो सकती है। ऐसे में दोनों लेना पड़ा लोगों को खाली करने के आदेश दिए गए आनन-फानन में लोगों ने भी गांव को खाली किया और दूसरे स्थान पर जाकर शरण लिया गया। दूसरी ओर वायुसेना के हेलीकॉप्टर के द्वारा लगातार गुरुवार , शुक्रवार को भी राहत एवं बचाव कार्य जारी है जिसमें खाने-पीने के सामान हेलीकॉप्टर के द्वारा गिराया गया। खाने-पीने के सामानों के साथ आवश्यक चीजें भी राहत पैकेट में डाले गए थे। खुद से अपनी निगरानी में जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने राहत पैकेज हेलीकॉप्टर से अपने निगरानी में भेजबाया। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया की सिंघवारा एवं कृषि में डूबने की घटना को लेकर एनडीआरएफ की टीम लगातार रेस्क्यू कर रही है जगह-जगह कम्युनिटी किचन चलाए जा रहे हैं और उसकी गुणवत्ता एवं किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो किसी को खाने पीने की कमी ना हो इस को ध्यान में रखा गया है और समय-समय पर जानकारी ली जा रही है जहां कहीं भी कोई तरह की दिक्कत होती है तुरंत उसका समाधान किया जाने का प्रयास किया जाता है प्राथमिक उपचार के लिए गर्भवती महिलाओं को इसी तरह की दिक्कत ना हो की व्यवस्था एनडीआरएफ टीम के द्वारा किया जा रहा है। बाल के जवाब में उन्होंने बताया कि 162 कम्युनिटी किचन संचालित है जो लगातार चल रहे हैं। वही पॉलिथीन सीट भी उपलब्ध कराई जा रही है एवं अन्य महत्वपूर्ण सामान की उपलब्धता कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी फिलहाल शहर पर अभी किसी तरह का बैठकर कोई खतरा नहीं है बानी एक तरफ धीरे-धीरे घट रहा फिलहाल नियंत्रण में है।
नासिर हुसैन, संवाददाता, दरभंगा