बेनीपुर । जमीनी विवाद के कारण दो पक्षों के बीच हुई खूनी संघर्ष में चली गोली से धायल युवक पटना में इलाजरत है । समाचार लिखे जाने तक घायल युवक के शरीर से गोली नहीं निकाला गया था । देर से पहूंची बहेड़ा थाना पुलिस ने गोली चलाने वाले युवक एवं उसके चाचा को गिरफ्तार कर थाना पर ले गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार पोहद्दी गाॅव के पप्पू झा एवं बहादुर झा के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था । बहादुर झा के भाई से खरीदे जमीन पर पप्पु झा घर बनाना चाहते हैं और बहादुर झा उक्त जमीन पर पप्पु झा को घर बनाने नहीं दे रहे हैं जिसको लेकर पिछले माह भी झंझट हुआ था । बृहस्पतिवार को ग्रामीणों का एक शिष्टमंडल बहादुर झा से मिलकर आपस में बैठकर विवाद को सुलझाने का प्रयास कर रहे थे । पप्पु झा अपने पुत्र आदर्श झा के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए । बहादुर झा के पुत्र सन्नी झा भी बहाॅ पहूंच गए । सन्नी अपने पिता एवं पप्पु झा के बीच हो रही कहासुनी से तैश में आकर चार राउण्ड गोली चलाई । एक गोली आदर्श के गले में लगा जो अभी तक नहीं निकला है । दुसरी गोली सन्नी के चाचा को लगी और दो गोली किसी को नहीं लगी । ग्रामीण माहौल को भांपते हुए बहेड़ा थाना पुलिस ने तत्काल सन्नी झा एवं सन्नी के चाचा वीर झा गिरफ्तार कर लिया और सन्नी झा के घर के महिलाओं को उनके पीहर भेज दिया तथा चार चक्के वाली दोनों गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया । अभी तक पुलिस को पिस्तौल नहीं मिला है । इस संबंध में पुछने पर थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। माहौल को शांत करने के लिए एक पक्ष को गाॅव से बाहर कर दिया गया है । आवेदन मिलते ही अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा ।
गणपत मिश्रा, संवाददाता दरभंगा