सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में मुंबई पुलिस के साथ-साथ अब बिहार पुलिस भी जांच करने में जुटी हुई है और इसी सिलसिले में बिहार पुलिस की एक टीम जांच के लिए कूपर अस्पताल जा पहुंची लेकिन उन्हें अस्पताल से खाली हाथ ही लौटना पड़ा था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह वही अस्पताल है जहां सुशांत का पोस्टमार्टम किया गया था।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टर ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट से संबंधित कुछ भी बताने से साफ इनकार कर दिया था। डॉक्टर की मानें तो पहले ही उन्होंने मुंबई पुलिस को सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट दे दी है और अगर बिहार पुलिस चाहे तो मुंबई पुलिस से पोस्टमार्टम रिपोर्ट ले सकती है।
वहीं, पुलिस की एसआईटी को अब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिल पाई है। और तो और बिहार पुलिस दिल बेचारा की कास्ट और क्रू से भी इसकी पूछताछ करेगी और एक्टर के व्यवहार की जांच भी करेगी।
बताते चलें कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने अपनी शिकायत में रिया चक्रवर्ती पर सुशांत के पैसे का हेरफेर करने समेत कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं। रिया चक्रवर्ती ने अपने ऊपर लगे आरोपों के बाद एक वीडियो तक पोस्ट कर दिया है और कहा कि क्योंकि मामला न्यायपालिका में विचाराधीन है इसलिए अपने वकीलों की सलाह पर वो खामोश हैं और सत्य की जीत होगी।
प्रिया की रिपोर्ट.