गैस एजेंसी के द्वारा गैस नहीं देने के विरोध में सड़क जाम.बिरौल जय माता दी गैस एजेंसी के द्वारा समय से गैस नहीं देने पर लोगों ने बिरौल बेनीपुर मुख्य सड़क एसएस 56 को जाम कर विरोध व्यक्त किया ।लोगो का कहना है गैस एजेंसी के संचालक गैस को ग्रामीण क्षेत्रों में नजदीक के दुकान को ब्लैक से पहुंचाया जाता है जहां अगर हम लोग लेने जाते हैं तो हमें 900 की मांग किया जाता है एवं अगर एजेंसी पर गैस लेने आते हैं तो यहां बताया जाता है कि गैस उपलब्ध नहीं है और भी बहुत सारे लोगों का कहना है कि गैस के लिए कई दिनों से चक्कर लगाते हैं परंतु बाढ़ के इस घोर आपदा में हमें गैस लिए बिना वापस घर जाना पड़ता है जिस कारण से हम लोग कई दिनों तक सूखा भोजन कर ही अपना जीवन व्यतीत करते हैं !
गणपत मिश्रा संवादाता दरभंगा