सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामला और उलझता ही जा रहा है। अब तक जहां इस मामले की जांच मुंबई पुलिस के हाथों था वहीं इस केस की छानबीन की सारी जिम्मेवारी बिहार पुलिस को सौंप दी गई हैं। बिहार पुलिस की टीम मुंबई में इस केस को सुलझाने के लिए अपनी जी-जान लगाती नज़र आ रही है और ऐसे में सुशांत सिंह राजपूत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती परेशान नज़र आ रही हैं।
अभिनेता सुशांत के पिता के.के. सिंह के रिया पर गंभीर आरोप लगाने के बाद रिया ने तहकीकात को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। पर अब जब बिहार पुलिस उनसे बात करना चाहती है तो वह सामने नहीं आ रही हैं।
ऐसे में बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा है कि – रिया तीन-चार दिनों से लापता है और उसका फोन नहीं लग रहा है। और तो और किसी से भी उनकी बात नहीं हो पा रही है।
उन्होंने आगे कहा कि – हम चाहते हैं कि रिया चक्रवर्ती सामने आएं और तहकीकात में हमारा साथ दें। हम उनसे सिर्फ कुछ सवाल करना चाहते हैं… ऐसा नहीं कि रिया के सामने आते ही हम उन्हें सजा दे देंगे या सूली पर लटका देंगे… हम बस उनसे पूछताछ करना चाहते हैं।
बता दें कि रिया चक्रवर्ती ट्रोल होने के बाद व साथ ही तमाम खबरें आने के बाद उन्होंने एक इमोशनल वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने रोते हुए अपनी बात कही थी कि – वह न्यायलय पर भरोसा रखती हैं और इस मामले में कुछ नहीं कहना चाहतीं।
इस खास वीडियो को लेकर बिहार के डीजीपी पांडे ने कहा कि इमोशनल वीडियो डालने से कुछ नहीं होता… आप अगर सच्चे हैं तो पुलिस से आकर बात करें और सच जानने में उनका साथ दें…
डीजीपी यहीं नहीं रूके… उन्होंने रिया चक्रवर्ती से अपील करते हुए कहा कि “सुशांत मामले में निष्पक्ष अनुसंधान होना चाहिए… आइए हमारी मदद कीजिए…”
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने यह भी बताया कि रिया चक्रवर्ती ने बात करने के लिए अपने वकील को बिहार पुलिस के पास भेजा है… वकील की जरूरत कचहरी में पड़ती है… हमारे मन में सवाल हैं जो हम वकील से नहीं पूछ सकते, सिर्फ आपसे पूछ सकते हैं… आपको उसमें इतना पेच क्यों लगता है… हमारा सीधा सवाल है आप जवाब दे दीजिये…
बताते चलें कि सही तरीके से जांच होने और सुशांत को न्याय मिलने की बात पर डीजीपी पांडे साफ कह दिया कि “सत्य कभी छुप नहीं सकता… समय आने पर सब सामने आ जाएगा…”
प्रिया की रिपोर्ट.