बेनीपुर विधायक चुनावी व्यवस्था में व्यस्त हैं जबकि जनता बाढ़ से त्राहिमाम कर रही है-कमल सेठ-प्रेस वार्ता को संवोधित करते हुए एम एस यूनियन के सलाहकार कमल सेठ ने कहा कि आज बेनीपुर की जनता बाढ़ से त्रस्त है , दर्ज़नों पंचायत में बाढ़ से त्राहिमाम मचा हुआ है। कही भी भोजन,स्वास्थ्य टीम की व्यवस्था नहीं है। एनडीआरएफ टीम की भी उपलब्धता नहीं है । पशु चारा के नाम पर शून्य व्यवस्था है। बेनीपुर के लोगों का जीवन पिछले एक सप्ताह से नरकीय बन गया है। लेकिन अभी तक बेनीपुर विधायक ने सुधि तक नहीं ली है,उन्हें जनता की कोई चिंता नहीं है वो चुनावी तैयारी में व्यस्त है। लेकिन इस प्रेस-वार्ता के माध्यम हम कहना चाहते हैं कि जब जनता दुःख दर्द और विपदा में है। तब अगर विधायक जी सुधि नहीं लेते हैं तो जनता भी विधायक का सुधि नहीं लेंगे विधायक जी को नैतिकता के आधार पर अपनी अकर्मण्यता के कारण अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए यह जनता की माँग है।
आज अपनी अकर्मण्यता छुपाने के लिए विधायक जी कोरोना कार्ड खेल रहे हैं। जो आदमी एसी चेम्बर एवं एसी गाड़ी से आजतक निकला नहीं,जनता के बीच गया नहीं उसे कोरोना कैसे हो सकता है। यह सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए विधायक का सोची-समझी चाल है। विधायक जी का जब शाम 6:30 बजे कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट सार्वजनिक करते है उससे ठीक पहले 4 बजे के आसपास वो बहेड़ा थाना पर बैठक करते हैं.आखिर 2 घण्टे के अंदर कैसे उनका रिपोर्ट आ जाता है, कि कोरोना हो जाता है यह आम जन को शंका करने पर मजबूर करते हैं। विधायक अपनी कोरोना रिपोर्ट सार्वजनिक करें जनता को मूर्ख समझना बंद करें उनकी हर नौटंकी को जनता भली भाँति समझती है हालांकि हम भगवान से उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।
आज जब बाढ़ बेनीपुर को अपने चपेट में लिया है तब बेनीपुर का बेटा ही बेनीपुर की जनता की सुधि ले रहा है। हम बेनीपुर की आम भोली-भाली जनता आज तक दूसरे को अपना प्रतिनिधित्व देते आये हैं यह हमारी उदारता है इसे कमजोरी अगर कोई समझता है तो बेनीपुर की जनता जरूर जबाब देगी, बेनीपुर पुर का दर्द बेनीपुर का बेटा ही समझ सकता है कोई बाहरी नहीं । आज जब जनता बाढ़ के दर्द से कराह रही थी तो उसका दर्द बेनीपुर का बेटा ही बॉटने का काम कर रहा है लेकिन वर्तमान विधायक इस क्षेत्र से हैं ही नहीं तो वो कैसे इस दर्द को समझेंगे । आने वाले समय में जनता बाढ़ के समय की इस दर्द को समझते हुए बाहरी को भगाने का काम करेगा।
वहीं प्रखंड अध्यक्ष हर्ष मिश्रा, संगठन मंत्री कृष्णानंद मिश्रा ने कहा कि आये दिन बेनीपुर में बाढ़ से रोज मौतें हो रही है। लेकिन प्रशासन अभी तक कोई ठोस बैरिकेडिंग खतरनाक जगहों पर नही कर रही है। हमलोग एक सप्ताह से सलाहकार कमल सेठ के अगुवाई में दर्ज़नों जगहों पर राहत सामग्री वितरण किये हैं। एसडीओ के समक्ष प्रदर्शन करके दबाब बनाकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में भोजन की व्यवस्था करवाएं हैं। लेकिन जनप्रतिनिधि और प्रशासन बाँसुरी बजा रही है लेकिन अब इनलोगो का उल्टा गिनती शुरू हो चुका है। जिसको जो करना है करें लेकिन हमलोग बेनीपुर के बेटा होने के नाते अपना फर्ज अदा करते रहेंगे सेवा अनवरत जारी रहेगा ।
इस दौरान विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमित ठाकुर, नगर अध्यक्ष सद्दाम खान, राजकिशोर मैथिल, रजनीश प्रियदर्शी, घनशयाम ठाकुर,सागर नवदिया सहित दर्ज़नों कार्यकर्ता मौजूद थे ।
गणपत मिश्रा, संवाददाता दरभंगा