बाढ़ की राजधानी चम्पारण से कौशलेन्द्र की रिपोर्ट , बिहार में बाढ़ की राजधानी से मशहूर बिहार का पूर्वी चंपारण जिला जहां बांध टूटने से लाखों लोग प्रभावित हुए हैं कई गांव में पानी घुस गया है जिसकी वजह से वहां के निवासियों को ऊंचा स्थान की तरह प्रस्थान करना पड़ा है लोगों के घरों के अंदर तक पानी घुसा पड़ा है चंपारण के भवानीपुर बांध टूटने से तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. २ किलो चुरा और १ किलो मीठा के सहारे चम्पारण की जनता को १ महीने बिताना पड़ रहा है जमीनी स्तर पे ये महा लूट और महा भ्रष्टाचार है।