बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले पर बिहार सरकार आज केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच की सिफारिश करेगी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केंद्र से इस मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश करेंगे। हालांकि, इससे पहले सुशांत के पिता केके सिंह ने मुख्यमंत्री से बात करके सीबीआई जांच की मांग की थी।
वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री का कहना है कि ‘सुशांत सिंह राजपूत के पिता से मेरी बात हुई। उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की। उनकी मांग के आधार पर बिहार सरकार, सीबीआई जांच की सिफारिश करेगी। आज शाम तक कागजी कार्यवाही पूरी हो जाएगी। पिता के कहने के बाद ही सीबीआई जांच की सिफारिश कर सकते हैं। आज ही सीबीआई जांच की सिफारिश केंद्र को भेज देंगे। जब एफआईआर दर्ज हुई तो बिहार पुलिस ने उसकी जांच के लिए टीम भेजी। हम सब कोशिश कर रहे हैं। हालांकि महाराष्ट्र से सहयोग नहीं मिल रहा है। महाराष्ट्र सरकार, पुलिस को सूचना दी गई थी। तब वहां बिहार पुलिस पहुंची थी लेकिन एक आईपीएस अधिकारी को क्वारंटीन कर दिया गया। ये ठीक व्यवहार नहीं है, फिर भी बिहार पुलिस लगातार जांच में लगी हुई थी।’
सुशांत के परिवार वालों के साथ-साथ उनके फैन्स की भी सीबीआई जांच की मांग है और वह चाहते हैं सुशांत की आत्महत्या का असली अपराधी जल्द-से-जल्द पकड़ा जाए।
प्रिया सिन्हा, चीफ सब एडिटर