प्रधानमंत्री में सबसे पहले भगवान राम जानकी को याद किया, के जयघोष श्री राम की नगरी में ही सुनाई नहीं दे रहा, पूरे विश्व में सुनाई दे रहा है, सभी देशवासियों को और विश्व भर में पहले राम भक्तों को कोटि-कोटि बधाई, नृत्य गोपाल दास जी महाराज, योगी आदित्यनाथ जी, बहन आनंदी पटेल. हम सभी के गार्जियन मोहन भागवत जी, इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने का अवसर दिया, इस अवसर पर राम तीर्थ क्षेत्र का भार करता हूं, मेरा सौभाग्य है. राम काज बीनू कहां मुझे विश्राम, प्रधानमंत्री ने कहा. आज पूरा भारत राममय है. शादियों का इंतजार आज पूरा हुआ. करोड़ों लोगों को आज आज विश्वास ही नहीं हो रहा होगा अपने जीते जी राम मंदिर देख पाएंगे, हमारे भगवान हजार वर्षो से के टेंट के नीचे रहे रामलला के लिए एक भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा. टूटना और उठ खड़ा होना सदियों से चल रहे गतिक कर्म का आज राम जन्मभूमि मुक्त हुआ, मेरे साथ एक बार और बोलिए जय श्री राम, साथियों हमारे स्वतंत्रता आंदोलन के समय कई पीढ़ियों ने भुलाने के कालखंड में कोई ऐसा समय नहीं था आजादी के लिए आंदोलन नहीं हुए हो, बलिदान नहीं हुये हो. हमारे भगवान टेंट के नीचे रहे इसके लिए पूरे देशवासियों से माफी मांगता हूं. स्वतंत्रता आंदोलन की तरह मंदिर का आंदोलन हुआ. हमारे भीतर घुल मिल गए हैं. कोई पर प्रेरणा लेना हो तो हम लोग भगवान राम को ही देखते हैं. भगवान राम की अद्भुत शक्ति देखिए. इमारतें नष्ट हो गई. भगवान के अस्तित्व को मिटाने का कितने लोगों ने प्रयास किया. राम आज भी हमारे मन में बसे हैं, मेरी सृस्टि के आधार हैं. मर्यादा पुरुषोत्तम राम है. आने से पहले मैंने हनुमान गणेश का दर्शन किया. राम के आदर्शों बचाने की जिम्मेदारी हनुमान जी की है. हमारे राष्ट्रीय भावना का प्रतिक है. मंदिर बनने से पूरे क्षेत्र का विकास होगा, कोर्ट के फैसले को सभी लोगों ने माना, सभी को बधाई, राम मंदिर राष्ट्रीय आस्था का प्रतीक से लगते हैं.