500 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद भगवान राम की अयोध्या में भव्य मंदिर का शिलान्यास कर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया ऐतिहासिक कार्य.मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के चिर प्रतिक्षित मंदिर का अयोध्या में शुभारंभ होने के उपलक्ष में वरिष्ठ अधिवक्ता व सोनपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के संभावित प्रत्याशी ओम कुमार सिंह ने दीप जलाकर स्वागत किया उन्होंने कहा कि राम मंदिर करोड़ों हिंदुओं की आस्था का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि इस भव्य ऐतिहासिक दिवस के लिए हजारों राम भक्तों ने अपनी आहुति दी लंबा कानूनी संघर्ष चला अंततः सत्य की जीत हुई और रामलाला अयोध्या में विराजे. उन्होंने कहा कि राम भारत के कण-कण में है सनातन धर्म के आदर्श पुरुष है राम की परिकल्पना के बिना भारतीय वांग्मय में जीवन व्यर्थ ही ने जीवन से मरण तक राम नाम ही लोगों को भवसागर से पार कर आता है उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ हो जो ऐतिहासिक कार्य हुआ उसे युगो युगो तक याद रखा जाएगा. कोरोना काल होने के बावजूद सोनपुर विधानसभा में ओम कुमार सिंह के आह्वान पर घर-घर 5 दीप जलाया गया तथा लोगों ने अपने-अपने घरों में भगवान राम की आरती भी उतारी.
शैलेश तिवारी की रिपोर्ट.