जिलाधिकारी शिर्षत कपिल अशोक द्वारा कोविड हेल्थ केयर सेंटर का औचक निरीक्षण ।पूर्वी चंपारण जिला पदाधिकारी शिर्षत कपिल अशोक द्वारा बुधवार को अरेराज आदर्श कोविड अस्पताल की तैयारी व अंचल कार्यालय आरटीपीएस का निरीक्षण किया गया. वही एसडीओ व डीएसपी से प्रत्येक अंचल में लॉक डाउन पालन कराने के लिए थाना स्तर से की गई मास्क जुर्माना,बिना कागजात वाले वाहन फाइन,लॉक डाउन उलंघन में दुकानदारो पर की गई करवाई की रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया ।लॉक डाउन अनुपालन में शिथिलता बरतने वाले थाना अध्यक्ष पर चिन्हित कर होगी करवाई।
अरेराज अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में एएनएम कालेज में बन रहे आदर्श कोविड हेल्थ केयर सेंटर का बेड ,ऑक्सीजन सहित स्वास्थ्य विभाग के सभी तैयारियों का जायजा जिलाधिकारी द्वारा लिया गया .वही आदर्श कोविड हेल्थ केयर सेन्टर में एक वेंटिलेटर लगाने का भी निर्देश दिया गया .वही अनुमंडलीय अस्पताल में हो रहे कोरोना जांच सहित अस्पताल की स्वाथ्य व्यव्यस्था का भी निरीक्षण किया गया .इलाज व जांच के लिए अस्पताल आए मरीजों की सेवा भावना के साथ सहयोग करने का निर्देश अस्पताल उपाधीक्षक डॉ नीरज कुमार को दिया गया .वही अंचल कार्यालय के आरटीपीएस का जांच कर बाढ़ पीड़ितों की सहायता राशि भेजने के ऑनलाइन हो रहे डाटा का जांच किया गया .तीन दिनों के अंदर बाढ़ पीड़ितों का डाटा हर हाल में अपलोड करने का निर्देश दिया गया .वही शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर लॉक डाउन का शत प्रतिशत अनुपालन नही कराने व मास्क की जांच नही करने वाले थाना की समीक्षा कर थानेदार पर करवाई के लिए भेजने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार मिश्र व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ज्योति प्रकाश को दिया गया .मौके पर बीडीओ मनोरंजन कुमार पांडेय,सीओ वकील सिंह,डब्लूएचओ के नरोत्तम कुमार,डॉ राहुल कुमार सहित उपस्थित थे .
पवन उपाध्याय की खबर ।