प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर की नींव रखी. रामनगरी में हुए भव्य आयोजन में पीएम मोदी ने मंदिर की पहली ईंट रखी. कोरोना काल के कारण इस कार्यक्रम में करीब 200 लोगों को ही निमंत्रण था. जिस वजह से तमाम लोग इस भव्य आयोजन में हिस्सा नहीं ले पाए, उन्हें टीवी पर ही देखकर संतोष करना पड़ा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन ने भी इस ऐतिहासिक पल को टीवी पर देखा.पीएम मोदी की मां की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि प्रधानमंत्री हनुमानगढ़ी में आरती कर रहे हैं और हीराबेन टीवी के सामने बैठकर अपने पुत्र को देख रही हैं. तस्वीर में वो हाथ जोड़ी हुई हैं.दरअसल,अयोध्या पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी रामभक्ति से पूरी तरह ओत-प्रोत नजर आए. उन्होंने रामलला के समक्ष सष्टांग प्रणाम किया. हीराबेन ने ये दृश्य भी टीवी पर देखा.
पुष्कर की रिपोर्ट.