5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटे एक साल पूरा हो गया है। मोदी सरकार ने 70 साल पुराने अनुच्छेद 370 और 35A को हटाकर पूर्ण रूप से भारत का अभिन्न हिस्सा बनाया था। अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेश (जम्मू-कश्मीर और लद्दाख) बनाया गया।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू ने इस्तीफा दे दिया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. अब राष्ट्रपति भवन की ओर से गुरुवार सुबह पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता मनोज सिन्हा को जम्मू-कश्मीर का नया उपराज्यपाल नियुक्त किया गया है. गिरीश चंद्र मुर्मू ने ऐसे समय में इस्तीफा दिया, जब बुधवार को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने का एक साल पूरा हुआ है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुर्नगठन के बाद मुर्मू को पिछले साल अक्टूबर में उपराज्यपाल बनाया गया था। मुर्मू 1985 बैच के गुजरात कैडर के IAS अधिकारी तेज तर्रार अधिकारी हैं। ओडिशा में जन्मे मुर्मू उत्कल यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में एमए हैं। उन्होंने बर्मिंगम यूनिवर्सिटी (ब्रिटेन) से एमबीए की डिग्री भी ली है। इसके बाद सिविल सर्विसेज में आए. नये उप राज्यपाल मनोज सिन्हा उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से तीन बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं। पिछले आम चुनाव में उन्हें बसपा के अफजल अंसारी से हार मिली थी। इसके बाद से ही सिन्हा राजनीति की मुख्यधारा से बाहर थे। मनोज सिन्हा ने मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में रेल मंत्रालय में राज्यमंत्री की जिम्मेदारी भी संभाली है.
अनुज मिश्रा, सम्पादकीय सलाहकार.