दरभंगा। गुरुवार को नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 17 के गांधी नगर कटरहिया मोहल्ला के लोगों ने जलजमाव की समस्या का विरोध करते हुए मुख्य सड़क पर धन रोपनी कर अपना गुस्सा जाहिर किया है। लोगो ने कहा जल निकासी के नाम पर नगर निगम के द्वारा नाला बनाकर 28 लाख रुपए का घोटाला किया गया है। नाला बन जाने के बावजूद भी पिछले 4 महीनों से जलजमाव की समस्या जस का तस बना हुआ है। आखिर 28 लाख का नाला निर्माण किया ही क्यों गया ।यह लोगो के समझ से पड़े हैं। उल्टा एक तरफ का पानी ले जाकर दूसरे जगह छोड़ दिया गया। नतीजा ये हैं की गांधीनगर मोहल्ला के साथ-साथ पूरा कटरहिया मोहल्ला भी डुब गया हैं ।पिछले अप्रैल महीना से पुरे इलाका के मुख्य सड़को और गलियों का यही हाल रहा हैं। नगर निगम स्थाई निदान तो नहीं दे सका लेकिन सैकड़ो नए घरो में पानी घुसाने का काम किया हैं ।लोगो का कहना हैं कि चार महीनो से रोजी-रोटी पर असर पड़ा इस मोहल्ला में छोटे रोजगार कर सैकड़ों लोग अपना जीवन व्यतीत करते हैं। दिन देहारी मजदूरी करने वाले के अलावा परम्परागत रूप से बिजनेस कर अपनी रोजी रोटी चलाने वाले में धोबी,बढ़ई,फल सब्जी विक्रेता दुकानदार शामिल हैं। जो इसी मोहल्ला के स्थानीय निवासी होने के साथ इसी मोहल्ला से रोजगार कर कमाते भी हैं। छोटे दुकानदार जो छोटे चाय-पान का दुकान कर अपनी रोजी रोटी चलाते हैं इन सब के ज़िन्दगी पर काफी बुड़ा असर परा हैं।इस मौके पर राजीव राय नटवर शर्मा संतोष राय मुन्ना कामत संजय दास अमर दास शत्रुधन दास अरुण चौधरी,बालक राय सुनील राय विमल राय विकाश चौधरी रमेश दास समेत दर्जनों महिला उपस्थित रही।
नासिर हुसैन, संवाददाता, दरभंगा